Om Jai Jai Shani Maharaj Lyrics from album Shani Archana, sung Vivek Wagholikar, lyrics written by Traditional, music created by Dillip Bose.
Om Jai Jai Shani Maharaj Lyrics from album Shani Archana, sung Vivek Wagholikar, lyrics written by Traditional, music created by Dillip Bose.
Shani
Bhajan: Om Jai Jai Shani Maharaj Lyrics (Aarti)
Album: Shani
Archana
Singer:
Vivek Wagholikar
Lyrics:
Traditional
Music: Dilip
Bose
Music Label:
T-Series
ॐ जय जय शनि महाराज
स्वामी जय जय शनि
महाराज
कृपा करो हम दीन रंक
पर
कृपा करो हम दीन रंक
पर
दुःख हरियो प्रभु आज
ॐ जय जय शनि महाराज
जय जय शनि महाराज
स्वामी जय जय शनि
महाराज
कृपा करो हम दीन रंक
पर
कृपा करो हम दीन रंक
पर
दुःख हरियो प्रभु आज
ॐ जय जय शनि महाराज
सूरज के तुम बालक
होकर
जग में बड़े बलवान
स्वामी जग में बड़े
बलवान
सब देवों में
तुम्हारा
सब देवों में
तुम्हारा
प्रथम मान है आज
ॐ जय जय शनि महाराज
विक्रम राज को हुआ
घमंड फिर
अपने श्रेष्ठन का
स्वामी अपने श्रेष्ठन
का
चकनाचूर किया बुद्धि
को
चकनाचूर किया बुद्धि
को
हिला दिया सरताज
ॐ जय जय शनि महाराज
प्रभु राम और पाण्डव
जी को
भेज दिया वनवास
स्वामी भेज दिया
वनवास
कृपा होये जब तुम्हारी
स्वामी
कृपा होये जब तुम्हारी
स्वामी
बचाई उनकी लाज
ॐ जय जय शनि महाराज
शुरसक राजा हरिशचंद्र
का
बेच दिया परिवार
स्वामी बेच दिया
परिवार
पात्र हुये जब सत
परीक्षा में
पात्र हुये जब सत
परीक्षा में
देकर धन और राज
ॐ जय जय शनि महाराज
गुरुनाथ को शिक्षा पास
की
मन के गर्भन को
स्वामी मन के गर्भन
को
होश में लाया सवा कलाख
में
होश में लाया सवा कलाख
में
हैरत निगाहें राज
ॐ जय जय शनि महाराज
माखन चोर हो कृष्ण
कन्हाई
गैयन के रखवार
स्वामी गैयन के
रखवार
कलंक माथे का धोया
कलंक माथे का धोया
खड़े हैं रूप विराज
ॐ जय जय शनि महाराज
देखी लीला प्रभु आया
चक्कर
तन को अब ना सताव
स्वामी तन को अब ना
सताव
माया बंधन से कर दो
माया बंधन से कर दो
भवसागर ज्ञानी राज
ॐ जय जय शनि महाराज
मैं हूँ दीन अनाथ
अज्ञानी
भूल भई हमसे
स्वामी भूल भई हमसे
क्षमा शान्ति दो
नारायण
क्षमा शान्ति दो
नारायण
प्रणाम लो महाराज
ॐ जय जय शनि महाराज
ॐ जय जय शनि महाराज
स्वामी जय जय शनि
महाराज
कृपा करो हम दीन रंक
पर
कृपा करो हम दीन रंक
पर
दुःख हरियो प्रभु आज
ॐ जय जय शनि महाराज
COMMENTS