दंदरौआ धाम – Dandraua Dham Mandir



दंदरौआ धाम, मध्यप्रदेश के दंदरौआ ग्राम जिला भिंड, तहसील मेंहगांव के ग्राम धमूरी और चिरोल के मध्य में स्थित है। यह मंदिर भगवान हनुमान को समर्पित है। मंदिर में भगवान हनुमान डॉक्‍टर के रूप में पूजे जाते हैं।

Dandraua Dham Mandir

मान्यताएं है कि इस मंदिर के हनुमान स्वयं अपने एक भक्त का इलाज करने डॉक्टर बनकर पहुंचे थे। आज इस मंदिर में प्रदेश से ही नहीं बल्कि देशभर से लोग अपनी गंभीर बिमारियों का इलाज करवाने आते हैं।

1Next >> 2 3

Mouse over or long press for description.



Share on: