दंदरौआ धाम, मध्यप्रदेश के दंदरौआ ग्राम जिला भिंड, तहसील मेंहगांव के ग्राम धमूरी और चिरोल के मध्य में स्थित है। यह मंदिर भगवान हनुमान को समर्पित है। मंदिर में भगवान हनुमान डॉक्टर के रूप में पूजे जाते हैं।

मान्यताएं है कि इस मंदिर के हनुमान स्वयं अपने एक भक्त का इलाज करने डॉक्टर बनकर पहुंचे थे। आज इस मंदिर में प्रदेश से ही नहीं बल्कि देशभर से लोग अपनी गंभीर बिमारियों का इलाज करवाने आते हैं।