Diwali Date, Muhurt, Puja Vidhi, Diwali Quotes



Diwali Date, Muhurt, Puja vidhi, Diwali Quotes, Deepawali 2023, 2023 me diwali kab hai

दिवाली को दीपावली भी कहा जाता है ये पर्व भारत के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण त्यौहार है. इस पावन पर्व को भारत के अलावा कई देश में भी काफी धूम धाम से मनाया जाता है.

Diwali Date, Muhurt, Puja Vidhi, Diwali Quotes

इसको प्रकाश का पर्व भी कहा जाता है क्योंकि दीवापली में सभी लोग अपने-अपने घरों को साफ करके नया पेंट करते हैं और दिवाली के दिन मिट्टी के दिए जलाते हैं.

चारों तरफ हर घर में दिए और रंग बिरंगे लाइट लगाये जाते हैं जिसे देख कर मन काफी उत्साहित हो जाता है और बच्चे फुलझड़ियाँ और फटाखे भी फोड़ते हैं.

दीपावली के लिए माता लक्ष्मी और गणेश जी की पूजा की जाती है. हर घर में दिवाली के दिन गणेश लक्ष्मी की मूर्ति लाकर पूजा घर में स्थापित करते हैं.

पौराणिक मान्यता है की दिवाली के दिन गणेश जी और लक्ष्मी माता की पूजा विधि पूर्वक करने से दोनों भगवान काफी प्रसन्न होते हैं और हमें धन सम्पति से परिपूर्ण कर देते हैं.

Diwali 2023 Date | दिवाली कब है



आपको बता दें की दिवाली का महान पर्व कार्तिक माह के आमवस्या तिथि को मनाया जाता है. हर वर्ष ये तिथि आगे-पीछे हो जाती है. इसलिए आपको सही Diwali का तारीख कब है जानना बहुत है आवश्यक है.

इस पोस्ट में हम आपको दिवाली 2023 कब है साथी दिवाली मुहरत का समय क्या है इसकी डिटेल्स में जानकारी दे रहे हैं.

आपको बता दें की इस साल कार्तिक मास की अमावस्या तिथि 12 नवंबर 2023 की दोपहर 2 बजकर 44 मिनट से शुरू हो रही है. इसका समापन अगले दिन 13 नवंबर 2023, सोमवार की दोपहर 2 बजकर 56 मिनट पर होगा. इसलिए इस वर्ष दिवाली 12 नवंबर 2023 को मनाई जाएगी.

Deepawali 2023 Date12 November 2023 (12/11/2023), Sunday
दीपावली २०२३ में कब है१२ नवम्बर २०२३, दिन रविवार

2023 दिवाली पूजा शुभ मुहूर्त

दीपावली पूजा का शुभ मुहूर्त 12 नवंबर की शाम को 5 बजकर 40 मिनट से शुरू होकर 7 बजकर 36 मिनट तक रहेगा.

साथ ही आपको बता दें की लक्ष्मी पूजा के लिए महानिशीथ काल मुहूर्त रात 11 बजकर 39 मिनट से शुरू होकर मध्यरात्रि 12 बजकर 31 मिनट कर रहेगा.

दिवाली 2023 पूजा शुभ मुहूर्त5 बजकर 40 मिनट से शुरू होकर 7 बजकर 36 मिनट तक

दिवाली कैलेंडर 2023

Diwali calendar

यहाँ पर आपकी सुविधा के लिए हम दीवाली कैलेंडर 2023 प्रदान कर रहे हैं. ताकि आप दिवाली त्यौहार का पूरा आनंद दे सकें.

धनतेरस (Dhanteras)10 नवंबर दिन शुक्रवार 
नरक चतुर्दशी (छोटी दिवाली)12 नवंबर दिन रविवार 
दिवाली (Deewali)12 नवंबर दिन रविवार 
गोवर्धन पूजा (Govardhan Puja) 14 नवंबर दिन मंगलवार 
भाई दूज (Bhai Duj) 14 नवंबर दिन मंगलवार 

दिवाली पर लक्ष्मी-गणेश पूजन विधि

  • दिवाली के दिन शुभ मुहूर्त में लक्ष्मी-गणेश की पूजा विधि पूर्वक की जानी चाहिए.
  • सबसे पहले आप कलश पर तिलक लगाकर पूजा आरम्भ करें.
  • इसके बाद अपने हाथ में फूल और चावल लेकर मां लक्ष्मी और भगवान गणेश का ध्यान करें.
  • ध्यान के पश्चात गणेश जी और मां लक्ष्मी की प्रतिमा पर फूल और अक्षत अर्पण करें.
  • फिर दोनों प्रतिमाओं को चौकी से उठाकर एक थाली में रखें और दूध, दही, शहद, तुलसी और गंगाजल के मिश्रण से स्नान कराएं.
  • इसके बाद स्वच्छ जल से स्नान कराकर वापस चौकी पर विराजित कर दें.
  • स्नान कराने के उपरांत लक्ष्मी-गणेश की प्रतिमा को टीका लगाएं.माता लक्ष्मी और गणेश जी को हार पहनाएं.
  • इसके बाद लक्ष्मी गणेश जी के सामने बताशे, मिठाइयां फल, पैसे और सोने के आभूषण रखें.
  • फिर पूरा परिवार मिलकर गणेश जी और लक्ष्मी माता की कथा सुनें और फिर मां लक्ष्मी की आरती उतारें.

इस पोस्ट में आप दिवाली 2023 में कब मनाया जायेगा, शुभ मुहूर्त, दिवाली कैलेंडर, दिवाली में लक्ष्मी-गणेश पूजन विधि की पूरी जानकारी प्राप्त कियें. आशा करते हैं आपको इसे लाभ हुआ होगा. इस पोस्ट को दोस्तों और रिश्तेदाओं को जरुर शेयर करें. धन्यवाद!


Ganesh Hindi Bhajan




Share on: