घर में ऐसे रखें गंगाजल, मां गंगा के साथ भगवान शिव का मिलेगा आशीर्वाद



हमारे भारत देश में गंगा को माँ के जैसे पूजा जाता है और उसका जल बहुत ही पवित्र माना जाता है, इसलिय हमारे यहाँ कोई भी पवित्र कार्य होते हैं तो गंगा जल छिड़का जाता है.

घर में ऐसे रखें गंगाजल, मां गंगा के साथ भगवान शिव का मिलेगा आशीर्वाद

गंगा जल का महत्व

हिंदू धर्म में गंगा को बहुत पवित्र और पूजनीय माना गया है. माना जाता है कि गंगा नदी में स्नान करने से समस्त पापों से मुक्ति मिलती है. इसलिए लोग तीज त्यौहारों पर लोग भारी मात्रा में गंगा तट पर स्नान के लिए जाते हैं.

gangajal

गंगा जल रखने के नियम

वास्तु शास्त्र के अनुसार घर में गंगाजल रखने के भी कुछ नियम हैं जिससे उसकी पवित्रता बनी रहती है. इन नियमों का पालन करने से भगवान शिव की कृपा प्राप्त होती है.

gangajal

घर में गंगाजल रखना

पूजा पाठ और मंगल कार्यों में पवित्रता बनाए रखने के लिए गंगा जल का प्रयोग किया जाता है. इसके अलावा लोग सूर्य और चंद्र ग्रहण के बाद घर में गंगाजल का छिड़काव भी करते है. इसलिए लोग गंगा जल को घर में रखते है.

gangajal

ऐसे बर्तन में रखें गंगाजल

गंगा जल को प्लास्टिक के बर्तन में रखने से बचना चाहिए. क्योंकि इससे जल अशुद्ध होता है. गंगाजल को हमेशा तांबा,पीतल, चांदी या फिर मिट्टी के बर्तन में रखना चाहिए.

साफ और उजाले में रखें

गंगाजल की पवित्रता को बनाए रखने के लिए उसे हमेशा साफ सुथरे स्थान पर रखना चाहिए. गंगाजल को ऐसे स्थान पर रखें जहां पर्याप्त प्रकाश आता हो. कभी भी अंधेरी जगह पर नहीं रखना चाहिए.

gangajal

इस दिशा में रखें गंगाजल

गंगा जल को हमेशा अपने घर के ईशान कोण यानी पूजा घर में ही रखना चाहिए. मान्यता है कि इस दिशा में देवताओं का वास होता है साथ ही गंगाजल हाथ में लेकर कभी झूठ नहीं बोलना चाहिए.




Share on: