Main Hari Hun Main Hari Hun Lyrics (मैं हारी हूं लिरिक्स), sung by Bhawna Swaranjali, this bholenath bhajan lyrics written by Sukhdev Nishad and music created by Bijender Birju.

Song: Main Hari Hun Main Hari Hun
Singer: Bhawna Swaranjali
Lyrics: Sukhdev Nishad
Music: Bijender Birju
Music Label: Vianet Media
Main Hari Hun Main Hari Hun Lyrics
मैं हारी हूं
मैं हारी हूं
मैं हारी हूं
मैं हारी हूं
आई हूं टूट कर मैं
रो रही फूट कर मैं
आई हूं टूट कर मैं
रो रही फूट कर मैं
तू ही मेरा सहारा
श्याम
तू ही मेरा सहारा
आई हूं सोच कर मैं
मैं हारी हूं
मैं हारी हूं
मैं हारी हूं
मैं हारी हूं
पैदा हुई तो फेंक दी गई नाम अनाथ है मेरा
मेरा मात पिता है जिनके उनके सर पर हाथ है तेरा
ओ पैदा हुए तो फेंक देगा ये नाम अनाथ है मेरा
मात पिता है जिनके उनके सर पर हाथ है तेरा
ना देखा मैंने मात पिता को किसकी हूं मैं बेटी
किसी गरीब को मैं कचरे में पड़ी मिली थी लेटी
बेचारी हूं मैं बाबा
भिखारी हूं मैं बाबा
बेचारी हूं मैं बाबा
भिखारी हूं मैं बाबा
जो भी हूं जैसी भी हूँ श्याम
जो भी हो जैसे भी हो तुम्हारी हूं मैं बाबा
मैं हारी हूं
मैं हारी हूं
मैं हारी हूं
मैं हारी हूं
खाटू वाले श्याम धनी है नाम तेरा दातारी
जो है सहारे तेरे उनकी करे तू पहरेदारी
ओ खाटू वाले श्याम धनी है नाम तेरा दातारी
जो है सहारे तेरे उनकी करे तू पहरेदारी
मेरी किस्मत के घर में ये गम कैसे घुस आया
क्यों नहीं तुमने इस पर अपना बाबा बाण चलाया
पूछती हूं मैं तुमसे खड़ी हूं दर पे कब से
पूछती हूं मैं तुमसे खड़ी हूं दर पे कब से
बताओ बाबा कैसी श्याम
बताओ बाबा कैसी
हुई है गलती हमसे
मैं हारी हूं
मैं हारी हूं
मैं हारी हूं
मैं हारी हूं
बाबा अपना बाण चला के काट दे सब दुख मेरे
कौन सी ऐसी बात है बाबा हाथ नहीं जो तेरे
ओ बाबा अपना बाण चला के काट दे सब दुख मेरे
कौन सी ऐसी बात है बाबा हाथ नहीं जो तेरे
छाई हुई है गम की बदली रुकती नहीं बरसाते
फूल सूख गए मेरी किस्मत के रह गए केवल कांटे
सहारा दे दो बाबा किनारा दे दो बाबा
सहारा दे दो बाबा किनारा दे दो बाबा
कहे सुखदेव मुझको श्याम
कहे सुखदेव तुझको गुजारा दे दो बाबा
मैं हारी हूं
मैं हारी हूं
मैं हारी हूं
मैं हारी हूं
More Krishna Hindi Bhajans:
- जय श्री श्याम जय मोरवीनंदन Shree Khatushyam Stuti
- तू सुमिरन कर Tu Sumiran Kar Tere Kasht Mit Jayenge
- राधारमणं हरे हरे Radha Ramanam Hare Hare
- बन बैठा बंजारा तेरे प्यार में Banjara
- श्याम का नाम जपता जा Shyam Ka Naam Japta Ja
- तेरे नाम के पागल है Tere Naam Ke Pagal Hain
- करुणा करो कष्ट हरो ज्ञान दो भगवन Karuna Karo Kasht Haro Gyan Do Bhagwan
- हारे के सहारे आजा तेरा दास पुकारे आजा Hare Ke Sahare Aaj
- मैंने मुश्किल में बस आपको पुकारा है Maine Mushkil Me Bas Aapko Pukara Hai
- आयो सांवरियो सरकार लीले पे चढ़ के Aayo Sawariyo Sarkar
- जब गिरते हुए मैंने तेरा नाम लिया है Jab Girte Hue Maine Tera Naam Liya Hai
- श्याम बाबा को श्रृंगार मन भावे Shyam Baba Ko Shringar Man Bhave
- भर दे रे श्याम झोली भर दे Bhar De Re Shyam Jholi Bhar De
- मुझे अपने ही रंग में रंगले मेरे यार सांवरे Mujhe Apne Hi Rang Mein Rang Le