
अति प्राचीन मंदिर होने तथा सिद्ध स्थल होने के कारण लोगों की आस्था का केंद्र है, यहां दर्शन के लिए आए किसी भक्त को खाली हाथ नहीं लौटना पड़ता है उसकी मुराद जरुर ही पूरी होती है। यहां श्री राम दरबार भी है और अन्य देवी-देवताओं की प्रतिमाएं भी हैं, लेकिन इस मंदिर की विशिष्ट ख्याति हनुमान जी के कारण है।
दंदरौआ धाम के प्रसिद्ध त्यौहार
हनुमान जयंती और राम नवमी यहां के प्रमुख त्योहार हैं। साल में बुढ़वा मंगल के समय यहां विशाल मेला लगता है, जिसमें लाखों की संख्या में श्रद्धालु शामिल होते हैं। मंगलवार हनुमान जी को समर्पित है इसलिए प्रत्येक मंगलवार को इस मंदिर में कई रोगी हनुमान जी के दर्शन करने आते हैं। साथ ही इस मंदिर से यह मान्यता भी जुड़ी है कि जिसका इलाज कहीं नहीं हो रहा वह व्यक्ति यहां आकर सच्चे श्रद्धा भाव के साथ हनुमान जी के दर्शन करे तो उसकी समस्याएं ठीक हो जाती हैं।
ऐसी मान्यता है कि यदि कोई व्यक्ति पूरी श्रद्धा के साथ इस मंदिर में लगातार पांच मंगलवार तक आता है तो वह ठीक होने लगता है।
दंदरौआ धाम कैसे पहुंचे
दंदरौआ धाम सड़कों के नेटवर्क के माध्यम से सभी प्रमुख शहरों से अच्छी तरह से जुड़ा हुआ स्थान है। होशंगाबाद रेलवे स्टेशन दंदरौआ धाम का निकटतम (45 किलोमीटर) रेलवे स्टेशन है। हालाँकि, कोई ग्वालियर के रास्ते भी आ सकता है। इस क्षेत्र का निकटतम हवाई अड्डा राजा भोज हवाई अड्डा, भोपाल है। वहां से दंदरौआ धाम पहुंचने के लिए टैक्सी बुक की जा सकती है।
बिरला मंदिर दिल्ली – Birla Temple Delhi
श्री कसबा गणपति मंदिर – Shri Kasba Ganpati Mandir
काशी विश्वनाथ मंदिर – Shri Kashi Vishwanath Temple
श्री जगन्नाथ मंदिर – Shri Jagannath Mandir