हनुमान जब चले HANUMAN JAB CHALE LYRICS – Lakhbir Singh Lakkha



Hanuman Jab Chale lyrics in Hindi and English (हनुमान जब चले), this Bajranbali Bhajan is sung by Lakhbir Singh Lakkha, lyrics written by Saral Kavi, music is created by Durga-Natraj.

Hanuman Bhajan: Hanuman Jab Chale
Album: Hanuman Jab Chale
Singer: Lakhbir Singh Lakkha
Lyrics: Saral Kavi
Music: Durga-Natraj
Music Label: T-Series

Hanuman Jab Chale Lyrics in Hindi



आ… आ…

सुग्रीव बोले वानरों तत्काल तुम जाओ
श्री जानकी मैया का पता मिलके लगाओ

अरे होकर निराश तूम जो मेरे पास आओगे
ये सुनलो कान खोल के सब मारे जाओगे
ये हुकुम सुनके चल पड़ी सुग्रीव की पल्टन
सब खोज डाले एक एक जंगल पहाड़ वन

माता को खोज नहीं पायें जब यो बेचारे
माँ अंजनी के लाल को सब मिलके पुकारे
हे वीर वर हनुमान अब शंकट से छुडाओ
हम सब शरण हैं आपकी अब लाज बचाओ
उठो हे महावीर, उठो हे महावीर नहीं देर लगाओ
श्री जानकी मैया का पता जाके लगाओ

ये सुनके गरज कर
अरे ये सुनके गरज कर उठे
जब वीर वर हनुमान
थर्रा गयी जमी कांप उठा आसमान

वीरों के भी शिरोमणि
बलवान जब चले
हनुमान जब चले

(वीरों के भी शिरोमणि
बलवान जब चले
हनुमान जब चले)

वीरों के भी शिरोमणि
बलवान जब चले
हनुमान जब चले

(वीरों के भी शिरोमणि
बलवान जब चले
हनुमान जब चले)

वीरो के भी शिरोमणि
बलवान जब चले
श्री राम जी का करते हुए
ध्यान जब चले
और रावण का तोड़ने वो
अभिमान जब चले

अरे धर कर विराट रूप
हे धर कर विराट रूप
बन तूफ़ान जब चले
लंका दहाड़े हुए हनुमान जब चले
(बलवान जब चले)
लंका दहाड़े हुए हनुमान जब चले
(बलवान जब चले)

वीरो के भी शिरोमणि
बलवान जब चले
(हनुमान जब चले)

माता को खोजने चले जब
अंजनी कुमार
सब वानरों के दल में
मची जय जय कार

मारी छलांग और समुन्द्र को हुए पार
आकाश डोल उठा
अरे आकाश डोल उठा 
और हिल गया संसार
विकराल गदा हाथ में वो तान जब चले
(बलवान जब चले)
विकराल गदा हाथ में वो तान जब चले
(बलवान जब चले)

वीरो के भी शिरोमणि
बलवान जब चले
(हनुमान जब चले)

(वीरों के भी शिरोमणि
बलवान जब चले
हनुमान जब चले)

लंका में पहुँच के दिए वाटिका उजाड़
अक्षय कुमार को दिए धरती पे वो पछाड़
आया जो सामने दिए कक्कड़ी के जैसे फाड़
दुश्मन के घर में अपना
हे दुश्मन के घर में अपना
झंडा दिए वो गाड़

करते हुए फिर युद्ध घमाशान जब चले
(हनुमान जब चले)
करते हुए फिर युद्ध घमशान जब चले
(हनुमान जब चले)

वीरो के भी शिरोमणि
बलवान जब चले
(हनुमान जब चले)

(वीरों के भी शिरोमणि
बलवान जब चले
हनुमान जब चले)

ये हाल देख भागे सभी जान छोड़ कर
रावण को बताने लगे वो हाथ जोड़ कर
एक कपि ने रख दिए
बगिया के सारे पेड़ तोड़कर

मारा है चंबू माली को
अजी मारा है चंबू माली को
गर्दन मरोड़ कर

लंका का मिटाने को वो निशान जब चले
(बलवान जब चले)
लंका का मिटाने को वो निशान जब चले
(बलवान जब चले)

हाँ हे वीरो के भी शिरोमणि
बलवान जब चले, चले
(हनुमान जब चले)

(वीरों के भी शिरोमणि
बलवान जब चले
हनुमान जब चले)

श्री राम के भगत ने
वहाँ ऐसा किया कमाल
लंका को फूक डाले
अंजनी के लाल
आँखे मिलाये बजरंगी से
शर्मो किसकी है मजाल

दुश्मन को चबा डाले
अरे दुश्मन को चबा डाले
वो बनके महाकाल

लंका को बनाकर के
वो शमशान जब चले
(बलवान जब चले) 
लंका को बनाकर के
वो शमशान जब चले
(बलवान जब चले) 

हे वीरो के भी शिरोमणि
बलवान जब चले, चले
(हनुमान जब चले)

(वीरों के भी शिरोमणि
बलवान जब चले
हनुमान जब चले)

लंका दहाड़ते हुए
हनुमान जब चले
बलवान जब चले

(वीरो के भी शिरोमणि जब चले
बलवान जब चले
हनुमान जब चले
वीरो के भी शिरोमणि जब चले
बलवान जब चले
हनुमान जब चले
वीरो के भी शिरोमणि जब चले
बलवान जब चले
हनुमान जब चले)

आ…

More Hanuman Bhajan
हनुमान चालीसा Hanuman Chalisa
श्री हनुमान अमृतवाणी Hanuman Amritvani Part 1
हे दुःख भंजन मारुती नंदन Hey Dukh Bhanjan Maruti Nandan
जय बोलो जय बोलो जय हनुमान की Jai Bolo Jai Hanuman Ki
हनुमानाष्टक Sankat Mochan Hanuman Ashtak
कहत हनुमान जय श्री राम Kahat Hanuman Jai Shri Ram
हनुमान गायत्री मन्त्र Hanuman Gayatri Mantra
जय जय राम Jai Jai Ram

Hanuman Jab Chale Bhanjan Video




Share on: