श्री राम लला के लाइव दर्शन करें Ayodhya Ram Mandir Live Darshan



आप श्री राम के दर्शन लाइव करना चाहते हैं यदि हाँ तो इस पोस्ट में हम आपको फ्री में अयोध्या राम मंदिर का लाइव दर्शन करने का मौका दे रहे हैं.

Ayodhya Ram Mandir Live Darshan

अयोध्या राम मंदिर में राम लाला के दर्शन के लिए आप नीचे दिए गए youtube चैनल को क्लिक करें. तुरंत ही आप अपने मोबाइल से भी श्री राम का दर्शन कर सकते हैं.

श्री राम लला के लाइव दर्शन करें Ayodhya Ram Mandir Live Darshan



Shubh Darsha के youtube चैनल पर राम मंदिर का सीधा प्रसारण रोज किया जाता है. इसलिए आप इस पोस्ट को बुकमार्क करके रखें और रोज राम लला के दर्शन करें.

कमेंट में जय श्री राम लिखना न भूलें

मंदिर के खुलने का समय:

अयोध्या राम मंदिर हर रोज सुबह आम लोगों के लिए 07 बजे से रात 12 बारह बजे तक खुला रहेगा. इसके बीच में मंदिर कुछ समय के लिए बंद भी रहेगा. प्रतिदिन सुबह 4 बजे मंत्रों से रामलला को जगाया जायेगा. इसके बाद सुबह 4:30 से 5 बजे मंगला आरती होगी वहीं शृंगार आरती सुबह 6:30 बजे होगी.
राम मंदिर दोपहर में 1 बजे से 3 बजे तक बंद रहेगा क्योंकि यह समय भगवान के विश्राम का होता है. इसके बाद फिर से आम लोग भगवान के दर्शन कर सकेंगे.

दर्शन का समय:

सुबह 07 बजे से दोपहर 12 बजे तक
शाम 03 बजे से रात 12 बजे तक 

आरती का समय:

मंगला आरती: सुबह 4:30 से 5 बजे तक  
शृंगार आरती: सुबह 6:30 बजे 
भोग आरती:  दोपहर 12:00 बजे 
संध्या आरती:  शाम 7:30 बजे 

More Ram Hindi Bhajan




Share on: