भोले Bhole lyrics – Hansraj Raghuwanshi



Bhole Lyrics in Hindi(*भोले*), this Hindi Bhajan is sung by Hansraj Raghuwanshi, lyrics written by Ricky Giftrulers, Music created by Ricky Giftrulers.

Bhole Lyrics

Song: Bhole
Singer: Hansraj Raghuwanshi
Lyrics: Ricky Giftrulers
Music: Ricky Giftrulers
Label: Fatafat Digital Pvt. Ltd.

Bhole Lyrics in Hindi



ओ वो
वो ओ

सब कुछ मिला रे भोले
रेहमत से तेरी
तूने ही है सुनी इल्तजा मेरी
बन के फ़क़ीर में चलिया
राह में तेरी
तू ना मिलिया मुझको
आस है तेरी

सब कुछ मिला रे भोले
रेहमत से तेरी
तूने ही है सुनी इल्तजा मेरी

तन एक मंदिर
है रूह एक जरिया
तू ना मिलेगा चाहे
खोज लो दरिया

रेहता कहाँ पे तू
किस देश वेश में
मिलजा मुझे बस सुनले
इतनी सी फ़रियाद

ना कोई अपना है
सब है पराया
तुझसे से ही है मोहब्बत
बेइंतहा मेरी

सब कुछ मिला रे भोले
रेहमत से तेरी
तूने ही है सुनी
इल्तजा मेरी

बन के फ़क़ीर में चलिया
राह में तेरी
तू ना मिलिया मुझको
आस है तेरी

कठिन सफर में बनके
फिर रहा बंजारा
राह में कांटे है
फिर भी क्या खूब है नजारा

कठिन सफर में बनके
फिर रहा बंजारा
राह में कांटे है
फिर भी क्या खूब है नजारा

जानता है तू भोले
हर चित की चोरी
तूने है थामी मेरे जीवन
की ये डोरी

मेरी ये साँस तू है
मेरा विश्वास तू है
किस्मत की न है जरूरत
लकीरों को मेरी

सब कुछ मिला रे भोले
रेहमत से तेरी
तूने ही है सुनी इल्तजा मेरी
बन के फ़क़ीर में चलिया
राह में तेरी
तू ना मिलिया मुझको
आस है तेरी

सब कुछ मिला रे भोले
रेहमत से तेरी
तूने ही है सुनी इल्तजा मेरी
बन के फ़क़ीर में चलिया
राह में तेरी
तू ना मिलिया मुझको
आस है तेरी

More Shiv Bhajan:
जय शंकर Jai Shankar
शिव समा रहे Shiv Sama Rahe
Mera Bhola Hai Bhandari
डमरू बजाया Damru Bajaya
शिव शिव शंकर Shiv Shiv Shankara
शिव शक्ति से ही पूर्ण है Shiv Shakti Se Hi Purn Hai  
Om Jai Shiv Omkara 
Shiv Chalisa
Shiv Shankar Ko Jisne Pooja
Man Mera Mandir Shiv Meri Pooja

Bhole Music Viedo




Share on: