गुरुजी दया की दृष्टि हम पर बनाए रखना Guru Ji Daya Ki Drishti Banaye Rakhna Lyrics



Guru Ji Daya Ki Drishti Banaye Rakhna Lyrics in Hindi, this song is sung Rinky Vishwakarma.

Guru Ji Daya Ki Drishti Banaye Rakhna Lyrics

Song: Shikshak Divas Hai Aaya
Singer: Rinky Vishwakarma

Guru Ji Daya Ki Drishti Banaye Rakhna Lyrics in Hindi



शिक्षक दिवस है आया
सब मिलके इतना कहना
गुरुजी दया की दृष्टि
हम पर बनाए रखना

हो दूर जो सवेरा
गर मार्ग हो अंधेरा
तब ज्ञान दान करके
दीपक जलाए रखना

शिक्षक दिवस पे सबका
अब तो यही है कहना
शिक्षक दिवस पे सबका
अब तो यही है कहना
शिक्षक दिवस पे सबका
अब तो यही है कहना

शिक्षक दिवस है आया
सब मिलके इतना कहना

मज धार में था जीवन
दिया अपने किनारा
मज धार में था जीवन
दिया आपने किनारा

गुरु आपने ही सबके
जीवन को है सवारा
गुरु आपने ही सबके
जीवन को है सवारा

बच्चों की इतनी बिनती
सदा हाथ सर पे रखना
बच्चों की तनी विनती
सदा हाथ सर पे रखना

हो दूर जो सवेरा
गर मार्ग हो अंधेरा
तब ज्ञान दान करके
दीपक जलाए रखना

शिक्षक दिवस है आया
सब मिलके इतना कहना

शिक्षक दिवस पे सबका
अब तो यही है कहना
शिक्षक दिवस पे सबका
अब तोयही है कहना

शिक्षक दिवस है आया
सब मिलके इतना कहना

गुरु शिष्य का ये नाता
पावन है सारे जग में
गुरु शिष्य का ये नाता
पावन है सारे जग में

गुरु ने बना के सूरज
चमकाया सबको नभ में
गुरु ने बना के सूरज
चमकाया सबको नव में

हर मोड़ पे हमारी
थामे कलाई चलना
हर मोड़ पे हमारी
थामे कलाई चलना

हो दूर जो सवेरा
गर मार्ग हो अंधेरा
तब ज्ञान दान करके
दीपक जलाए रखना

शिक्षक दिवस है आया
सब मिलके इतना कहना

शिक्षक दिवस पे सबता
अब तो यही है कहना
शिक्षक दिवस पे सबका
अब तो यही है कहना

शिक्षक दिवस है आया
सब मिलके इतना कहना

Guru Ji Ke Bhajan




Share on: