सरस्वती पूजा सामग्री की लिस्ट



सरस्वती पूजा पुरे भारतवर्ष में बडे धूमधाम से मनाया जाता है. सरस्वती माता को ज्ञान, संगीत और कला की देवी के रूप में पूजा जाता है. साधक इस दिन उपवास रख कर विधि पूर्वक माँ की पूजा आराधना करते हैं.

Saraswati Puja Samagri Ki List

माँ शारदे की पूजा में अनेकों समग्री शामिल होती है. सामग्री को पहले ही खरीदकर रखना पड़ता है. कई बार हम सामग्री भूल जाते हैं ऐसे में पूजा ठीक ढंग से नहीं हो पाती है. आपकी सुविधा के लिए हमने Saraswati puja samagri ki list तैयार की है, इस लिस्ट को देखकर आप सारे सामान का जुगाड़ कर सकते हैं.

Basant Panchami Puja Samagri List



  • आम के पत्ते
  • सफेद धान के अक्षत
  • लौंग
  • सुपारी
  • तुलसी दल
  • हल्दी
  • रोली
  • सिंदूर
  • सफेद तिल के लड्डू
  • घी का दीपक
  • अगरबत्ती
  • एक पान, सुपारी,
  • मां सरस्वती की मूर्ति या तस्वीर
  • लकड़ी की चौकी
  • पीला वस्त्र
  • पीले रंग के फूल और माला
  • भोग के लिए मीठे पीले चावल, मालपुआ, बूंदी के लड्डू, केसर का हलवा
  • जल के लिए एक लोटा या कलश

ये पूजा सामान की सूची लोक मान्यताओं के आधार पर तैयार की गयी हैं. हो सकता है कई जगहों पर अलग सामग्री लगती होगी ऐसे में अपने ब्राह्मण से सम्पर्क करके सामना की लिस्ट बनवा सकते हैं.

More Saraswati Mata Bhajan




Share on: