तुलसी भजन Tulsi Bhajan lyrics in Hindi



Tulsi Bhajan lyrics in Hindi

Jai Tulsi Mata Aarti Lyrics




जय जय तुलसी माता,
मैया जय तुलसी माता ।
सब जग की सुख दाता,
सबकी वर माता ॥
जय तुलसी माता…

सब योगों से ऊपर,
सब रोगों से ऊपर ।
रज से रक्ष करके,
सबकी भव त्राता ॥
जय तुलसी माता…

बटु पुत्री है श्यामा,
सूर बल्ली है ग्राम्या ।
विष्णुप्रिय जो नर तुमको सेवे,
सो नर तर जाता ॥
जय तुलसी माता…

तुलसी महारानी है भजन

हरि के शीश विराजत,
त्रिभुवन से हो वंदित ।
पतित जनों की तारिणी,
तुम हो विख्याता ॥
जय तुलसी माता…

लेकर जन्म विजन में,
आई दिव्य भवन में ।
मानव लोक तुम्हीं से,
सुख-संपति पाता ॥
जय तुलसी माता…

हरि को तुम अति प्यारी,
श्याम वर्ण सुकुमारी ।
प्रेम अजब है उनका,
तुमसे कैसा नाता ॥
हमारी विपद हरो तुम,
कृपा करो माता ॥…२ ….
जय तुलसी माता…

हे तुलसी मैया सदा कृपा बनाये रखना लिरिक्स

जय जय तुलसी माता,
मैया जय तुलसी माता ।
सब जग की सुख दाता,
सबकी वर माता||

जय तुलसी माता…

Tulsi Vivah Bhajan Lyrics

तुलसी रानी का विवाह है
सब बधाई गाओ री, हां बधाई गाओ री।
शनिग्राम जी को फूलो से
सजाकर लाओ जी।
शनिग्राम जी को फूलो से
सजाकर लाओ जी।।

तुलसी रानी का विवाह है
सब बधाई गाओ री, हां बधाई गाओ री ।
शनिग्राम जी को फूलो से सजाकर लाओ री ।
शनिग्राम जी को फूलो से सजाकर लाओ री ।
सजाकर लाओ री , हां सजाकर लाओ री ।।

तुलसी रानी का विवाह है
सब बधाई गाओ री, हां बधाई गाओ री ।
शनिग्राम जी को फूलो से सजाकर लाओ री ।
शनिग्राम जी को फूलो से सजाकर लाओ री ।।

कार्तिक मास ऐकादशी शुभघड़ी आई ।
कार्तिक मास ऐकादशी शुभघड़ी आई ।
हरी भरी धरती भी मन ही मन हरसाई ।
हरी भरी धरती भी मन ही मन हरसाई ।।

कार्तिक मास ऐकादशी शुभघड़ी आई ।
हरी भरी धरती भी मन ही मन हरसाई ।
हरी पटरानी अब यू ना शरमाओ री,
ना तुम लहराई री ।
शनिग्राम जी को फूलो से सजाकर लाओ री ।।

मंगल कलश लिए सखी द्वारे पर है डोले ।
मंगल कलश लिए सखी द्वारे पर है डोले ।
तुलसी देवी तुम्हे नमन है, हम सब अब ये बोले ।
तुलसी देवी तुम्हे नमन है, हम सब अब ये बोले ।।

मंगल कलश लिए सखी द्वारे पर है डोले ।
तुलसी देवी तुम्हे नमन है, हम सब अब ये बोले ।
सजके अंगना में सदा दरश दिखलाओ री,
दरश दिखलाओ री ।
शनिग्राम जी को फूलो से सजाकर लाओ री ।
सजाकर लाओ री , सजाकर लाओ री ।।

तुलसी रानी का विवाह है
सब बधाई गाओ री, हां बधाई गाओ री ।
शनिग्राम जी को फूलो से सजाकर लाओ री ।
शनिग्राम जी को फूलो से सजाकर लाओ री ।
शनिग्राम जी को फूलो से सजाकर लाओ री ।।

Tulsi Mata Ke Bhajan Lyrics

मेरी सूख गई तुलसा पानी के बिना ,
पानी के बिना राधा रानी के बिना ,
मेरी सूख गई तुलसा पानी के बिना ,
पानी के बिना राधा रानी के बिना ।।

मेरी सूख गई तुलसा पानी के बिना ,
पानी के बिना राधा रानी के बिना ,
मेरी सूख गई तुलसा पानी के बिना ,
पानी के बिना राधा रानी के बिना ।।

ताजा पानी की भरी ए बाल्टी ,
ताजा पानी की भरी ए बाल्टी ,
ताजा पानी की भरी ए बाल्टी ,
ताजा पानी की भरी ए बाल्टी ।।

न्हावे ना श्याम राधा रानी के बिना ,
न्हावे ना श्याम राधा रानी के बिना ,
मेरी सूख गई तुलसा पानी के बिना ।।

न्हावे ना श्याम राधा रानी के बिना ,
मेरी सूख गई तुलसा पानी के बिना,
पानी के बिना राधा रानी के बिना ,
मेरी सूख गई तुलसा पानी के बिना ।।

मेरी सूख गई तुलसा पानी के बिना,
पानी के बिना राधा रानी के बिना ।।

पाट पटम्बर टसरी की धोती,
पाट पटम्बर टसरी की धोती,
पहरे ना श्याम राधा रानी के बिना,
मेरी सूख गई तुलसा पानी के बिना ।।

पहरे ना श्याम राधा रानी के बिना,
मेरी सूख गई तुलसा पानी के बिना ,
पानी के बिना राधा रानी के बिना ,
मेरी सूख गई तुलसा पानी के बिना ।।

घिस घिस चन्दन भरी कटोरी,
घिस घिस चन्दन भरी कटोरी,
घिस घिस चन्दन भरी कटोरी,
घिस घिस चन्दन भरी कटोरी ।।

तिलक ना लावे श्याम राधा के बिना,
मेरी सूख गई तुलसा पानी के बिना,
तिलक ना लावे श्याम राधा के बिना।
मेरी सूख गई तुलसा पानी के बिना।।

पानी के बिना राधा रानी के बिना,
मेरी सूख गई तुलसा पानी के बिना,
मेरी सूख गई तुलसा पानी के बिना ,
पानी के बिना राधा रानी के बिना ।।

माखन मिश्री की भरी कटोरी,
भोग ना लावे राधा के बिना ,
माखन मिश्री की भरी कटोरी,
भोग ना लावे राधा के बिना ,
मेरी सूख गई तुलसा पानी के बिना ।।

भोग ना लावे राधा के बिना ,
मेरी सूख गई तुलसा पानी के बिना ,
पानी के बिना राधा रानी के बिना,
मेरी सूख गई तुलसा पानी के बिना ।।

More Bhakti Songs

More Bhakti Songs




Share on: