प्रीत लगा दे Preet Laga De Lyrics – Nirdosh Sobti



Song: Preet Laga De
Singer: Nirdosh Sobti
Lyrics: Nirdosh Sobti & Gourav
Music: Nirdosh Sobti
Music Label: Madhavas Rock Band

Preet Laga De Lyrics in Hindi



गुलाल सि रंगी यारा प्रीत रगा दे
मुख से श्री राधा श्री कृष्ण जपा दे

हो… गुलाल सि रंगी यारा प्रीत रगा दे
मुख से श्री राधा श्री कृष्ण जपा दे

दिल में दबी है तेरी ही चाहत
दर्शन से तोरे मिले दिल को राहत
होठों के संग मेरा दिल भी हंसा है

मुख से श्री राधा श्री कृष्ण जपा दे
गुलाल सी रंगी यारा प्रीत रंगा दे
मुख से श्री राधा श्री कृष्ण जपा दे

दुनिया सोचे सारी चुप क्यों है बांके बिहारी
बांके बिहारी चुप क्यों है बांके बिहारी
दुनिया सोचे सारी चुप क्यों है बांके बिहारी
अरे वो क्या जाने कि तू कर बाते आंखों से सारी

जो तुझ तक पहुंचे ऐसी राह दिखा दे
मुख से श्री राधा श्री कृष्ण जपा दे

लगन लगा दे मुझको तेरी सांवरिया
झूमू बनके मैं तेरी बावरिया
हो… लगन लगा दे मुझको तेरी सांवरिया
झूमू बनके मैं तेरी बावरिया

मुझको तू बस यारा खुद से मिला दे
मुख से श्री राधा श्री कृष्ण जपा दे
गुलाल सी रंगी यारा प्रीत रंगा दे
मुख से श्री राधा श्री कृष्ण जपा दे

गुलाल सी रंगी यारा प्रीत रंगा दे
मुख से श्री राधा कृष्ण जपा दे
गुलाल से रंगी यारा प्रीत रंगा दे
मुख से श्री राधा श्री कृष्ण जपा दे

More Krishna Bhajans:




Share on: