सरस्वती पूजा का शुभ मुहूर्त, पूजाविधि, बीज मंत्र, सरस्वती वंदना



यहाँ पर आपकी सुविधा के लिए सरस्वती पूजा का शुभ मुहूर्त, पूजाविधि, बीज मंत्र, सरस्वती वंदना सभी कुछ बताया गया है. आप चाहे तो इसे फॉलो कर सकते हैं या किसी ब्राह्मण द्वारा पूजा करवा सकते हैं.

saraswati-puja-ka-shubh-muhurt-puja-vidhi-beej-mantra-saraswati-vandana

Contents



बसंत पंचमी का शुभ मुहूर्त

पंचांग के अनुसार, इस बार माघ महीने के शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि का आरंभ 13 फरवरी को दोपहर 2 बजकर 41 मिनट पर शुरू हो रहा है और अगले दिन यानी 14 फरवरी को दोपहर 12 बजकर 9 मिनट पर समाप्त होगी.

पूजा का शुभ मुहूर्त

बसंत पंचमी के दिन 14 फरवरी 2024 को सुबह 7 बजकर 1 मिनट से दोपहर 12 बजकर 35 मिनट तक पुजा का शुभ मुहूर्त बन रहा है.

सामग्री लिस्ट

हल्दी, अक्षत, केसर, पीले वस्त्र, इत्र, सुपारी, दूर्वा, कुमकुम, पीला चंदन,धूप-दीप, गंगाजल, पूजा की चौकी,लौंग, सुपारी, तुलसी दल और भोग के लिए मालपुआ, लड्डू, सूजी का हलवा या राजभोग में से किसी भी चीज का भोग लगा सकते हैं.

पूजाविधि

सरस्वती पूजा के लिए सुबह जल्दी उठें.
स्नानादि के बाद पीले वस्त्र धारण करें.
मंदिर की साफ-सफाई करें.
इसके बाद मां सरस्वती की प्रतिमा स्थापित करें.
उन्हें पीले रंग का वस्त्र अर्पित करें.
अब रोली, मोली, चंदन, केसर,हल्दी पीले या सफेद रंग का वस्त्र अर्पित करें.
मां सरस्वती को पीले रंग की मिठाई का भोग लगाएं.
इसके बाद सरस्वती वंदन का पाठ करें.
मां सरस्वती के बीज मंत्रों का जाप करें.
अंत में मां सरस्वती समेत सभी देवी-देवताओं की आरती उतारें.
पूजन के बाद सभी लोगों को प्रसाद बांटे और खुद भी सेवन करें.

बीज मंत्र

बसंत पंचमी के दिन मां सरस्वती को प्रसन्न करने के लिए ‘ओम् ऐं सरस्वत्यै नम:’ मंत्र का 108 बार जाप कर सकते हैं.

सरस्वती वंदना

या कुन्देन्दु तुषारहार धवला या शुभ्रवस्त्रावृता.
या वीणावरदण्डमण्डितकरा या श्वेतपद्मासना..
या ब्रह्माच्युतशंकरप्रभृतिभिर्देवैः सदा वन्दिता.
सा मां पातु सरस्वती भगवती निःशेषजाड्यापहा..

More Saraswati Mata Bhajan




Share on: