कृष्ण वाणी Krishna Vani 2



जब भी प्रेम की बात आती है हम सबसे पहले मन में एक नायक और एक नायिका का चित्रण कर लेते हैं.

क्यों आपके साथ भी यही होता है न!

पर, प्रेम केवल नायक, नायिका के आकर्षण का बंधन है, नहीं प्रेम तो परिवार से हो सकता है.

माता-पिता, भाई-बहन से हो सकता है. सखा, मित्रों से हो सकता है. देश और जन्म भूमि के लिए हो सकता है.

मानवता के लिए हो सकता है, किसी कला के लिए हो सकता है. इस प्रकृति के लिए हो सकता है.

पर प्रेम उस पन्ने पर लिखा ही नहीं जा सकता जिसपर पहले ही बहुत कुछ लिखा हो, जैसे एक भरी मटकी में और पानी आ ही नहीं सकता.

Popular Krishna Bhajan

Krishna Vani in Hindi



Krishna Vani

“यदि प्रेम को पाना है तो मन को खाली करना होगा, अपनी इच्छाएं, अपना सुख सब त्याग कर समर्पण करना होगा. अपने मन से व्यापार हटाकर तभी प्यार मिलेगा. और मन प्रसन्न होकर बोलेगा. राधे राधे!”


Spiritual Quotes in Hindi and English

Self Motivation Quotes in Hindi

कृष्ण वाणी Krishna Vani Dialogues Part -1




Share on: