हरे कृष्णा, प्रिय भक्त जनों आप सबको कृष्ण जन्माष्टमी की ढेर सारी शुभकामनायें, कान्हा जी आप और आपके परिवार जनों की रक्षा करें. कृष्ण जन्माष्टमी के शुभ अवसर पर सभी सुखों को प्रदान करने वाली, सभी दुखों का नाश करने वाली पौराणिक कथा सुनेंगे, चलिए शुरू करते हैं. भागवत पुराण के अनुसार, द्वापर युग में मथुरा नगरी पर कंस नाम का एक अत्याचारी राजा शासन करता था. उसने अपने पिता राजा उग्रसेन को गद्दी से हटाकर जेल में बंद कर दिया और स्वयं राजा बन गया. मथुरा की प्रजा उसके शासन में होने वाले अत्याचारों से बहुत दुखी थी. कंस अपनी बहन देवकी से बहुत प्यार करता था. उसने देवकी का विवाह अपने मित्र वासुदेव के साथ कराया. जब कंश देवकी और वासुदेव को उनके राज्य लेकर जा रहा था तभी एक आकाशवाणी हुई – ‘हे कंस! जिस बहन को तू उसके ससुराल छोड़ने जा रहा है, उसके गर्भ से पैदा होने वाली आठवीं संतान तेरी वध का कारण बनेगी.’आकाशवाणी सुनकर कंस क्रोधित हो उठा और वासुदेव को वध करने के लिए बढ़ा.
इन्हें भी पढ़ें
- कन्हैया गोपाला Kanhaiya Gopala Lyrics – Shreya Ghoshal
- मोहे लागी लगन राधा वल्लभ से Mohe Lagi Lagan Radha Vallabh Se
- मैं राधा बनके नाचूंगी Main Radha Banke Naachungi
- श्यामा आन बसो वृंदावन में Shyama Aan Baso
- जग कहे मुझे कृष्ण दीवानी Jag Kahe Mujhe Krishna Deewani
- कान्हा रे Kanha Re
- गोविंदा गोपाला हरे कृष्ण हरे नंदलाला Govinda Gopala
- आरती बाल कृष्ण की कीजै Shri Bal Krishna Ki Keeje
- किशोरी किशन झुलना पर विराजे Kishori Kishan Jhulna Par Viraje
- कई अरमान लेकर मैं तुम्हारे पास आता हूँ Kai Arman Lekar Main Tumhare Paas Aata Hun
- ओ बाबा इतना बता O Baba Itna Bata Ab Main Jaun Kahan
- तेरो लाल यशोदा छल गयो री Tero Laal Yashoda Chhal Gayo Ri
- मुझे ऐसी लगन तू लगा दे Mujhe Aisi Lagan Tu Laga De Main Tere Bina Pal Na Rahun
- मुरली मनोहर गोविंद गिरिधर नमामि कृष्णम् नमामि कृष्णम्
- जय जय जगन्नाथ जग के नाथ Jai Jai Jagannath Jag Ke Nath
तब देवकी ने अपने पति के प्राणों की रक्षा के लिए अपने भाई कंश से कहा कि वह उसके पति को न वध करें, उनकी जो भी संतान जन्म लेगी, उनको वो कंस को सौंप देगी. कंस ने बहन की बात मान लीं और दोनों को कारागार में बंद कर दिया. कारागार में देवकी ने एक-एक करके सात बच्चों को जन्म दिया, लेकिन कंस ने उन सभी बच्चों को जन्म लेते ही वध कर डाला. हालांकि सातवीं संतान के रूप में जन्में शेष के अवतार बलराम को योगमाया ने संकर्षित कर माता रोहिणी के गर्भ में पहुंचा दिया था. इसलिए ही बलराम जी को संकर्षण भी कहा जाता है. आकाशवाणी के अनुसार, माता देवकी की आठवीं संतान के रूप में स्वयं भगवान विष्णु ने कृष्ण अवतार के रूप में पृथ्वी पर जन्म लिया. ठीक उसी समय माता यशोदा ने भी एक पुत्री को जन्म दिया. इस बीच कारागार में अचानक प्रकाश हुआ और भगवान श्री हरि विष्णु प्रकट हुए. उन्होंने वासुदेव से कहा कि आप इस बालक को अपने मित्र नंद जी के यहां छोड़ आइए और वहां से उनकी कन्या को यहां ले आइए. तब भगवान विष्णु के आदेश से वासुदेव जी भगवान कृष्ण को सूप में रखा और उस सूप को अपने सिर पर उठाकर नंद जी के घर की ओर चल पड़े. उस समय भगवान विष्णु की माया से सभी पहरेदार सो गए और कारागार के सभी दरवाजे अपने आप खुल गए. यमुना नदी उस समय वर्षा के कारण गहरे उफान पर थी पर उस समय यमुना जी ने भी शांत होकर वासुदेव जी को जाने का मार्ग दे दिया. वासुदेव बालक के रूप में भगवान कृष्ण को लेकर नंद जी के यहां सकुशल पहुंच गए और वहां बालक कृष्ण को यशोदा माता के पास लिटाकर, उनकी नवजात कन्या को अपने साथ लेकर वापस आ गए. जब कंस को देवकी की आठवीं संतान के जन्म की सूचना मिली तब वह तत्काल कारागार में कन्या की वध करने के लिए आया और उस कन्या को देवकी माता से छीनकर पृथ्वी पर पटकने का प्रयास करने लगा, लेकिन वह कन्या कंस के हाथों से छूटकर आसमान की ओर जाने लगी. तब उस कन्या ने कहा- ‘हे मूर्ख कंस! तूझे वध करने वाला जन्म ले चुका है और वह वृंदावन पहुंच गया है. अब तुझे जल्द ही तेरे पापों का दंड मिलेगा.’ माता यशोदा की वह कन्या कोई और नहीं, स्वयं योग माया थीं. इस तरह से भगवान श्री कृष्ण ने दुराचारी कंस का वध किया और सभी देवी देवताओं ने आसमान से पुष्प की वर्षा की. ये थी कृष्ण जन्माष्टमी की पौराणिक कथा. हरे कृष्णा.
More Krishna Bhajans:
- कर्मण्येवाधिकारस्ते Karmanye Vadhikaraste
- भज गोविन्दम् BHAJAGOVINDAM
- श्री हरि स्तोत्रम् Shree Hari Stotram
- कितना प्यारा है श्रृंगार Kitna Pyara Hai Shringar
- श्री गोवर्धन महाराज Shri Goverdhan Maharaj
- श्री कृष्णा गोविन्द हरे मुरारी Shri Krishna Govind Hare Murari
- बनवारी रे जीने का सहारा तेरा नाम रे Banwari Re Jeene Ka Sahara
- कर्मण्येवाधिकारस्ते Karmanye Vadhikaraste Shloka
- फूलों में सज रहे हैं Phoolon Mein Saj Rahe Hain
- Kabhi Ram Banke Kabhi Shayam Banke
- राधे राधे Radhe Radhe
- मैं आरती तेरी गाऊं Main Aarti Teri Gaaun(Full)
- कितना प्यारा है श्रृंगार Kitna Pyara Hai Shringar
- Krishna Krishna Hai
- एक राधा एक मीरा Ek Radha Ek Meera
- श्री जगन्नाथ आरती Shri Jagganath Aarti
- मैं तो आई वृन्दावन धाम Main To Aai Vrindavan Dham
- श्रीकृष्ण शरणाष्टक Krishna Sharanam Ashtakam
- तुझसा दयालु नहीं प्यारे Tujh Sa Dayalu Nahi Pyare
- दुनिया से मैं हारा Duniya Se Main Hara
- मेरा आपकी कृपा से Mera Aap Ki Kripa Se
- पकड़ लो हाथ बनवारी Pakad Lo Hath Banwari
- तेरा संकट सारा हर लेंगे Tera Sankat Sara Har Lenge
- छोटी छोटी गैया छोटे छोटे ग्वाल Choti Choti Gaiya Chote Chote Gwal